दोस्तों आपको इस article में सीखने को मिलेगा की Google Web stories kya Hai और Google Web Stories kaise Banaye. अगर आप अपने google web stories बना कर पैसे कामना चाहते है तो में इस आर्टिक्ल में complete सिखाने वाला हु। आप trending topics पर google web stories बना कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है।
Google Web stories Kya Hai
आज के समय में लोग Video देखना, youtube shorts देखना, instagram reels देखना, स्लाइड देखना पसंद करते है। जिसके लिए वो लोग Instagram और Facebook और Youtube का ज्यादा इस्तेमाल करते है। Google ने ये सब देखते हुवे अपने New feature को launch किया है। जिसका नाम है Google Web stories.
Google Web Stories गूगल chrome application में एक new feature है। यहां पर user किसी भी Content को slider photo के format में देखता है। ये google web stories google discover feed और google search में user को दिखाई देती है। google web stories AMP तकनीकी को support करती है।
Google web stories को photo, video, music, text और animation के द्वारा बनाया जाता है। जैसे आप Instagram में story देखते है। ठीक उसी तरह आप google की web stories देख सकते है। लेकिन यह instagram story की तुलना में बहुत advance level की होती ही। क्योकि आप google web stories में किसी भी link, विज्ञापन का प्रचार, किसी भी तरह का call to action आदि इसमें add कर सकते हैं।

पूरे दिन में जितने भी लोग Google पर Content को Search करते है। उसके बाद Google उनके interest से हिसाब से उन्हें Google Web Stories दिखाता है। इससे Creator आसानी से अपने Targeted Audience तक पहुँच सकता है।
Google ने 2018 में इसे Stories of Web के नाम से launch किया था। उस Time ये इतना Viral नहीं हुवा था। जिसके कारण लोग इसका कम इस्तेमाल करते थे। Google Web Stories नवम्बर 2021 के बाद फिर से Trend में आया। उसके बाद जो भी website पर अपने blog को लिखता था।
वो google web stories का इस्तेमाल करने लगा। जिसके बाद google web stories viral होने लगी। फिर बाकि लोगो ने भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अगर आप अपने blog post को short content में दिखाना चाहते हो तो google web stories आपके लिए best option है।
इसमें आप अपने blog का link share कर सकते हो अपने social media का link डालकर वहा traffic भेज सकते हो। जिसके भी blog या उसके content पर Traffic नहीं आता है। वो Google के इस New feature का एक बार इस्तेमाल जरूर करे। इसमें आप 1 story को दूसरी story के बिच link कर सकते हो। एक story ख़तम होने के बाद आपका user दूसरी story पर जा सकता है।

Google web stories अभी America, India, और Brazil में ही उपलब्ध है। जिस प्रकार instagram पर carousel post देखने है, ठीक उसी तरह Google discover में आपको google web stories carousel form में दिखाई देती है। ये आपको Google chrome और Google App में ही दिखाई देगी।
Google Web Stories Kaise Banaye.
Google Web Stories बनाने के लिए आपको अपना 1 Blog बनाना होगा। उसके लिए Hostinger से Hosting और Domain लेकर Website बनानी होगी। उसके बाद आपको उसमे WordPress install करना होगा। उसके बाद कोई अच्छी सी theme को install करे। अब आपको plugin वाले option को select करना है।

उसके बाद आप add new पर क्लिक करे।

उसके बाद आप search plugin पर jakar google web stories को search करेंगे।


यहां पर आप 2 plugin को use कर सकते है. First Web stories, and second MakeStories (for Google Web Stories). First Web stories वाला plugin Free है। क्योकि उसको Google ने बनाया है। Second plugin जो की Makestories ये private कंपनी का plugin है. जो कभी भी paid हो सकता है। आपको उसके लिए पैसे देने पड़ सकते है। इसलिए आप हमेशा Google Web Stories पहला वाला plugin ही install करे।
सबसे पहले install पर क्लिक करेंगे। उसके आपको एक्टिव पर क्लिक करके उसे एक्टिव कर लेना है।

अब आपको आपके dashboard में stories वाला एक ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।

अब आप stories पर क्लिक करेंगे। उसके बाद create new story पर क्लिक करेंगे।

यहां आपको 3 मेन option दिखाई देंगे। Insert, style and document.
Insert:– इसमें आपको media, Third party media, text, shapes and stickes and page templates option show होंगे। ये मदत करेंगे आपकी stories बनाने में। इनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी Google web stories बना सकते है।
Style:- इसके अंदर आप किसी भी text को style और animation दे सकते है। किसी भी photo पर effect लगा सकते है।
Document:- इसके अंदर visibility यानी आप अपनी story को public, private and password protected कर सकते है। उसके बाद publishing में जाकर उसे schedule stories कर सकते है। उसे बाद आप poster image upload कर सकते है। उसके बाद publisher logo upload करे।
उसके बाद story Desciption update या change कर सकते है। उसके बाद permalink भी change कर सकते है। उसके बाद stories की duration को भी कम ज्यादा कर सकते है। ये सब update करने के बाद आप अपनी google web stories को successfully publish कर सकते है।
Google Web Stories बना कर लोग लाखो रुपए की Earning कर रहे है। अपने New Blog पर traffic भेज रहे है। Google Adsense का Approval लेकर आप भी web stories बना कर good income कर सकते है।
Read Also More Stories:-
- How To Make Twitter Account Private
- Gyan Kamao Se Paise Kaise Kamaye
- Samsung Galaxy M04 5g Price in india 2022
- Quora Se Paise Kaise Kamaye 2022
- फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए?
- Instagram Story Kaise Download Karen
- Google Web stories Kya Hai
- The Fast Trick Review
- Bizgurukul Affiliate Marketing Kya Hai
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए क्या करें?
- How To Create Meme Page On Instagram
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए क्या करें?
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों मेने इस Article के माध्यम से Google Web stories kya Hai और Google Web Stories kaise Banaye. इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपको किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें। साथ ही मेरे Youtube चैनल instagram viral tips by sidd और Telegram पेज motivationalspeechinhindi इसको Follow करे। क्योकि इसमें google web stories से जुड़ी सभी updates देखने को मिलेगी।
1.) वेब स्टोरी कैसे बनाएं?
Answer:- Google Web Stories बनाने के लिए आपको अपना 1 Blog बनाना होगा। उसके लिए Hostinger से Hosting और Domain लेकर Website बनानी होगी। उसके बाद आपको उसमे WordPress install करना होगा। उसके बाद कोई अच्छी सी theme को install करे। अब आपको plugin वाले option को select करना है।
2.) गूगल वेब कहानियां कमाई
Answer:- Google Web Stories बना कर लोग लाखो रुपए की Earning कर रहे है। अपने New Blog पर traffic भेज रहे है। Google Adsense का Approval लेकर आप भी web stories बना कर good income कर सकते है।
3.) Google Web stories क्या है?
Answer:- Google Web Stories गूगल chrome application में एक new feature है। यहां पर user किसी भी Content को slider photo के format में देखता है। ये google web stories google discover feed और google search में user को दिखाई देती है। google web stories AMP तकनीकी को support करती है।
4.) What software is required to create Google Web Stories?
Answer:- There are 2 software used to create Google Web Stories. The first is web stories in the WordPress plugin and the second is makestories. Google Web Stories is free because it is made by Google. Whereas makestories plugin is paid because it is a third party plugin. You can create Google Web Stories using both these software.
11 thoughts on “Google Web stories Kya Hai – Google Web Stories Kaise Banaye.”