iPhone 13 128gb Price in India:- क्या iPhone 13 सस्ता हो गया है। जी हां दोस्तों अगर आप भी ऐप्पल के इस फेमस iphone के मॉडल को खरीदने का सोच रहे है तो अब आपका यह सपना पूरा होने वाला है। भारतीय बाजार ने नए iPhone 14 सीरीज मॉडल आ चुके है। लेकिन इसके बावजूद भी iPhone 13 का क्रेज अभी लोगो में कम नहीं हुआ है। iPhone 14 नया मॉडल आने के बाद भी लोग पुराने iPhone 13 को ही ज्यादा खरीद रहे है। सबसे अच्छी बात यह है कि iPhone 13 इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ आपको मिल सकता है। इस ऑफर का लाभ लेकर आप इसे MRP से पूरे 39 हजार रुपये सस्ता खरीद सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में हम iPhone 13 से जुडी बेस्ट डील के बारे में बात करेंगे इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।
MRP से पूरे 39 हजार सस्ते iPhone 13 का राज क्या है
iPhone 13 के सभी वेरिएंट पर आपको डिस्काउंट देखने को मिल रहा होगा। लेकिन आज हम आपको iPhone 13 के बेस वेरियंट 128GB वाले फ़ोन के ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे है। iPhone 13 128GB वेरिएंट की MRP 69,900 रुपये तय की गई है। लेकिन दोस्तों आपको इतने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart पर यही मॉडल पर 6,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 62,999 रुपये में मिल जायेगा।
इसके साथ ही इस फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी देखने को मिलता है। यदि आप इस दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेते है तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये के करीब हो जाता है। जैसे ₹62,999 – ₹30,000 – ₹2,000 = 30,999 ही रह जाएगी। iPhone का ये दमदार फ़ोन MRP से पूरे 38,901 रुपये कम में आपको मिल सकता है।
iPhone 13 Specifications in India 2023
- Apple के इस फ़ोन का रियर कैमरा OIS को सपोर्ट करता है।
- इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज मिलती है।
- Apple के इस फ़ोन में प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास दिया जाता है।
- Apple के इस फ़ोन में सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर दिया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3,420mAh की बैटरी पैक मिलता है।
- Apple के इस डिवाइस को IOS 15 के साथ लॉन्च किया है लेकिन इसे IOS 16 में भी अपग्रेड किया जा सकता है।
- Apple के इस iPhone13 में फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
iPhone 14 Specifications And Features 2023
- Apple का ये फ़ोन स्पिल और स्प्लैश रेजिस्टेंट होता है।
- Apple का ये स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- Apple के इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल आता है।
- Apple के iphone 14 की डिस्प्ले साइज 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है।
- Apple के इस डिवाइस को पॉवर देने के लिए ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
- Apple के इस फ़ोन में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते है।
- Apple के इस फ़ोन के कैमरा के लिए, हैंडसेट में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस मिलता है।
- Apple के इस फ़ोन में एक नया 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा भी दिया गया है।
- Apple में स्मूद वीडियो के लिए इसमें एक नया एक्शन जोड़ा गया है।
- जो मोशन और वाइब्रेशन और वीडियो को क्रिया के बीच में कैप्चर किए जाने पर शेक होने पर एडजस्ट का काम करता है।
- Apple के इस फ़ोन में एक सिनेमैटिक मोड है जो यूजर्स को 30 FPS और 24 FPS पर 4k वीडियो कैप्चर करने की अनुमति प्रदान करता है।
iPhone 5g Phone Update क्या है
iPhone 14 एक 5G स्मार्टफोन है, ऐप्पल के इस फ़ोन में Airtel और Jio दोनों की 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। Apple ने भारत में आईफोन के लिए iOS 16.2 का अपडेट लांच किया था। जिससे वे भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों के 5G नेटवर्क से कनेक्ट के साथ जुड़ सके।
ध्यान देने वाली बात ये है कि 5G सर्विस केवल iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज वाले आईफोन में ही सपोर्ट करता है। अन्य iPhones में 5G मॉडेम नहीं लगाया गया है इसलिए वे iPhone 5G को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं। Apple iPhone 14 फ़ोन सैटेलाइट की हेल्प से क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS से निर्मित है। ये सुविधा केवल यूएस और कनाडा के लोगो के लिए ही है।
Apple iPhone पर क्रैश डिटेक्शन होने पर एक गंभीर कार दुर्घटना का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल भी किया जा सकता है।
Conclusion (निष्कर्ष):
आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से iphone, apple, apple 2023, iphone 13, iphone 14, iphone 13 128gb, thinnest iphone, iphone 13 Specifications in India, iPhone 14 Specifications And Features, iPhone 13 128gb Price in India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप iphone के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप iphone की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Read Also More Stories:
- Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन क्या है।
- iphone 13 review in hindi
- सिर्फ 34,000 रुपए में खरीदे iPhone 14 स्मार्टफोन
- oneplus nord ce 3 lite 5g review in hindi
- Samsung Galaxy A34 5g Price 2023
- Nokia N93i Pro 2023 price क्या है
- Samsung Galaxy A34 5G Phone Review in Hindi
- Samsung Galaxy A34 5-G स्मार्टफोन क्या है।
- Vivo R1 Pro 5g Smartphone 2023
- iPhone 15 Pro Max 2023
- iPhone 13, 128GB मिलेगा सिर्फ 31000 रुपए में
iPhone 13 128gb Price in India 2023 FAQ
1.) iPhone 13 128gb Price in India क्या है।
Answer:- यदि आप इस दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेते है तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये के करीब हो जाता है। जैसे ₹62,999 – ₹30,000 – ₹2,000 = 30,999 ही रह जाएगी। iPhone का ये दमदार फ़ोन MRP से पूरे 38,901 रुपये कम में आपको मिल सकता है।
2.) iPhone 13 Specifications क्या है।
Answer:- Apple के इस फ़ोन में 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज, सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर, IOS 16 अपग्रेड, ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा और 3,420mAh की बैटरी मिलती है।
3.) iPhone 14 Specifications And Features क्या है।
Answer:- Apple के iphone 14 की डिस्प्ले साइज 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 30 FPS और 24 FPS पर 4k वीडियो शूटिंग और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिलती है।
20 thoughts on “फिर सस्ता हुआ iPhone 13, सिर्फ ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत”