सिर्फ 34,000 रुपए में खरीदे iPhone 14, अब तक की सबसे कम कीमत में आईफोन खरीदने का मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

iPhone 14 Buy only 34000rs:- दोस्तों अगर आप भी कम कीमत में iPhone 14 और iPhone 14 Plus खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आप केवल 34 हजार रुपये में iPhone 14 को खरीद सकते हैं। Apple के ऑफिसियल स्टोर Unicorn पर iPhone 14 को काम कीमत में खरीद सकते है। यह ऑफर केवल Unicorn स्टोर पर देखने को मिल रहा है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus को पिछले साल सितंबर महीने में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया। लेकिन कंपनी ने इस टाइम Unicorn स्टोर पर आपको यह फोन बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ 34 हजार रुपये की कीमत में इसे खरीदने का मौका मिल रहा है। इस आर्टिक्ल में आज हम iPhone 14 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे की आप इसे मात्र 34,000 रुपए में किस प्रकार से खरीद सकते है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

iPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर क्या है

  • iPhone 14 स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये तय की गई थी।
  • लेकिन अब आप iPhone 14 स्मार्टफोन को यूनिकॉर्न स्टोर पर मात्र 34,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन के साथ 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
  • जिसके बाद iPhone 14 की कीमत 69,000 रुपये हो जाती है।
  • यदि आप iPhone 14 खरीदना चाहते है तो HDFC बैंक के कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यदि आप पुराना iPhone एक्सचेंज करते हैं तो आपको 6,000 रुपए का और डिस्काउंट ऑफर मिल जायेगा।
  • आपको पुराने iPhone के साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू आपको मिलती है।
  • इस तरह आप iPhone 14 की स्मार्टफोन को मात्र 34,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते है।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की Specification क्या है

  • iPhone 14 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है।
  • जबकि iPhone 14 Plus फ़ोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में Apple A15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया है।
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus फोन के नए कलर मॉडल के साथ फीचर्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है।
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों फोन में HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से iPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर क्या है, iPhone 14 Buy only 34000rs, iPhone 14 और iPhone 14 Plus की Specification क्या है। iphone, apple, apple 2023, iphone 14, thinnest iphone, iphone 14 Specifications in India, iPhone 14 Specifications And Features, iPhone 14 128gb Price in India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप iphone के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप iphone की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

iPhone 14 Buy only 34000rs 2023 FAQ

1.) iPhone 13 128gb Price in India क्या है।

Answer:- यदि आप इस दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेते है तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये के करीब हो जाता है। जैसे ₹62,999 – ₹30,000 – ₹2,000 = 30,999 ही रह जाएगी। iPhone का ये दमदार फ़ोन MRP से पूरे 38,901 रुपये कम में आपको मिल सकता है।

2.) iPhone 13 Specifications क्या है। 

Answer:- Apple के इस फ़ोन में 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज, सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर, IOS 16 अपग्रेड, ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा और 3,420mAh की बैटरी मिलती है।

3.) iPhone 14 Specifications And Features क्या है। 

Answer:- Apple के iphone 14 की डिस्प्ले साइज 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 30 FPS और 24 FPS पर 4k वीडियो शूटिंग और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिलती है।

4.) iPhone 14 Plus की Specification क्या है

Answer:- iPhone 14 Plus फ़ोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, Apple A15 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सल का डुअल वाइड एंगल कैमरा, HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

11 thoughts on “सिर्फ 34,000 रुपए में खरीदे iPhone 14, अब तक की सबसे कम कीमत में आईफोन खरीदने का मौका”

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स Unveiling the Ultimate Smartphone: Vivo V29 Series – You Won’t Believe These Mind-Blowing Features! G20 Me Kitna Kharcha Hua Hai 2023: जानिए दूसरे देशों से कम है या ज्यादा iPhone 15 Vs iPhone 15 Pro: The Big USB-C Difference You Can’t See Apple iPhone 15 Pro Max Reviews: 256 GB Storage, 48 MP Camera 2023