38 हजार रुपये में खरीदने को मिल रहा नए रंग वाला iPhone 14, ये देख फैंस ने खरीदने की मचाई जिद्द

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

iPhone 14 Yellow Colour Price:- दुनिया की सबसे बड़ी Apple कंपनी ने हाल ही में अपने नए रंग में iPhone 14 को मार्केट में लांच कर दिया है। इस फ़ोन के मार्केट में आते ही सभी यूजर्स की यह पहली पसंद बन चूका है। Apple कंपनी ने पहली बार स्पेशल कलर में इस फोन को लांच किया है। Apple कंपनी में अपने इस फ़ोन की कीमत को भी पहले के मुकाबले कम कर दिया है। दोस्तों अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो अभी आपके पास इस मोबाइल फ़ोन को सस्ते में खरीदने का एक मौका मिल रहा है।

यदि आप अपना पुराना फोन चलाकर थक चुके हैं और कुछ नया फ़ोन इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो इस Yellow रंग के iPhone 14 को काफी कम कीमत में खरीद सकते है। आज के इस आर्टिकल iphone 14 yellow colour के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

iPhone 14 Yellow Colour Price in India

Apple के iPhone 14 फ़ोन की कीमत और ऑफर्स की बात की जाये तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 79,900 रुपये करीब हो सकती है। Apple के इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 9% की छूट के साथ 71,999 रुपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही इसमें बहुत तरह के बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए गए हैं। अगर आप इन सभी बैंक ऑफर्स का फायदा लेते है तो फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते है।

iPhone 14 पर Bank Offers क्या है

iPhone 14 को अगर आप बैंक ऑफर्स जिसमे आपके पास HDFC कार्ड होना जरुरी है, जिसके बाद आपको 4 हजार रुपये का डिस्काउंट और मिल सकता है। डिस्काउंट लेने के बाद इस डिवाइस की कीमत 67,999 रुपये की हो जाती है। अगर आप इस फ़ोन साथ कोई दूसरा फ़ोन एक्सचेंज करते है। उससे भी iPhone 14 की कीमत आधी हो जाती है।

iPhone 14 पर Exchange Offer क्या है

iPhone 14 स्मार्टफोन पर Flipkart ट्रेड इन ऑफर भी दे रहा है। ग्राहक इस दौरान अपना पुराना स्मार्टफोन देकर iPhone 14 को खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर को प्राप्त कर सकते है। इस ऑफर का पूरा लाभ चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने एरिया का पिन कोड को उसमे ऐड करना होगा। उसके बाद यह चेक करना होगा कि उनके एरिया में एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट मिल रहा है की नहीं। मोबाइल के एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने के लिए एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन और उसके मॉडल पर निर्भर करता है।

इस ऑफर में ग्राहक को 30 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप ये सभी बेनिफिट्स का पूरा लाभ लेते है तो iPhone 14 की कीमत सिर्फ 41,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही Flipkart पर ग्राहकों के लिए और भी कई तरीके के बेनिफिट्स दिए गए है।

iPhone 14 Features and Specifications

  • iPhone 14 स्मार्टफोन iOS 16 पर काम करता है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED दी गई है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में हैक्सा कोर Apple A15 Bionic (5 nm) प्रोसेस्सर दिया गया है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में रियर कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा मिलता है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में दूसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दिया गया है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन एप्पल कंपनी के अनुसार, 30 मिनट में 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो जाता है।
  • iPhone 14 स्मार्टफोन में 6GB RAM,128GB मेमोरी, इसके अलावा 6GB RAM और 256GB मेमोरी और 6GB RAM के साथ 512GB मेमोरी ऑप्शन दिए गए है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से iPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर क्या है, iPhone 14 Buy only 34000rs, iPhone 14 और iPhone 14 Plus की Specification क्या है। iphone, apple, apple 2023, iphone 14, iPhone 14 Yellow Colour Price in India, iPhone 14 पर Bank Offers क्या है, iPhone 14 पर Exchange Offer क्या है, thinnest iphone, iphone 14 Specifications in India, iPhone 14 Specifications And Features, iPhone 14 128gb Price in India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप iphone के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप iphone की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

iPhone 14 Yellow Colour Price 2023 FAQ

1.) iPhone 13 128gb Price in India क्या है।

Answer:- यदि आप इस दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेते है तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये के करीब हो जाता है। जैसे ₹62,999 – ₹30,000 – ₹2,000 = 30,999 ही रह जाएगी। iPhone का ये दमदार फ़ोन MRP से पूरे 38,901 रुपये कम में आपको मिल सकता है।

2.) iPhone 13 Specifications क्या है। 

Answer:- Apple के इस फ़ोन में 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज, सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर, IOS 16 अपग्रेड, ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा और 3,420mAh की बैटरी मिलती है।

3.) iPhone 14 Specifications And Features क्या है। 

Answer:- Apple के iphone 14 की डिस्प्ले साइज 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 30 FPS और 24 FPS पर 4k वीडियो शूटिंग और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिलती है।

4.) iPhone 14 Plus की Specification क्या है

Answer:- iPhone 14 Plus फ़ोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, Apple A15 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सल का डुअल वाइड एंगल कैमरा, HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

9 thoughts on “38 हजार रुपये में खरीदने को मिल रहा नए रंग वाला iPhone 14, ये देख फैंस ने खरीदने की मचाई जिद्द”

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price