108MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट मे गदर मचा रहा Poco X5 Pro 5G, देखे कीमत

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Poco X5 Pro 5g Review:- दोस्तों अगर आप भी एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपके लिए एक शानदार फ़ोन लेकर आये है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय मार्किट में एक से बढ़कर स्मार्टफोन की एंट्री होती जा रही है। आज हम उन्हीं में से एक बेहतरीन स्मार्टफोन की बात करने वाले है जो वनप्लस स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है। इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये से होने वाली है। ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ और वैल्यू फॉर मनी वाला स्मार्टफोन में से एक है। आज के इस आर्टिक्ल में Poco X5 Pro 5G मोबाइल से जुडी सभी जानकारी आपको देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़े।

Poco X5 Pro 5g Camera Review

  • Poco X5 के इस फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।
  • Poco X5 के इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Poco का पहला फोन है जो वनप्लस की तरह दिखाई देता है।
  • Poco X5 फ़ोन ने कंपनी के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है।
  • Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Poco x5 Pro 5g Specifications India

  • Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है।
  • Poco X5 Pro स्मार्टफोन में IP53 रेटिंग दी गई है।
  • Poco X5 Pro स्मार्टफोन डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है।
  • Poco X5 Pro में 120Hz HDR 10 प्लस सपोर्ट दिया गया है।
  • Poco X5 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दी गई है।
  • Poco X5 Pro स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Poco X5 Pro 5g Price in India

Poco X5 Pro 5G फ़ोन के प्राइस की बात करे तो 6GB प्लस 128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये तय की गई है। इस फ़ोन के दूसरे वैरिएंट जिसमे 8GB प्लस 256GB मेमोरी दी गई है उसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 24,999 रुपये तय की गई है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट मे गदर मचा रहा Poco X5 Pro 5G, देखे कीमत, Poco X5 Pro 5g Review, Poco X5 Pro 5g Camera Review, Poco x5 Pro 5g Specifications India, Poco X5 Pro 5g Price in India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Poco के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Poco की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

Vivo Upcoming Smartphone 2023 FAQ:

1.) Vivo T2 5g 5G फोन की कीमत क्या है
Answer:-vivo कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन Vivo T2 5G की और T2x 5G की कीमत 20,000 रुपये के अंदर हो सकती है।

2.) Vivo T2 5g 5G फोन की फुल स्पेसिफिकेशन क्या है।

Answer:- इस फोन में Snapdragon 695 का प्रोसेस्सर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 360Hz टच sampling रेट के साथ full HD प्लस AMOLED screen दी गई है।

3.) विवो 2023 का नया मॉडल कौन सा है?

Answer:- Vivo Y55s 5G मोबाइल को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था।इस फोन में 6.58 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2408×1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इस फ़ोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है।

4.) हाल ही में कौन सा विवो फोन लॉन्च किया गया है?

Answer:- हाल ही में विवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन, वीवो एक्स80 प्रो मार्किट में लांच किया है।

5.) वीवो 5G कितने का है?

Answer:- वीवो के 5G फ़ोन में पहला Vivo Y55s 5G में 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 21 हजार रुपये के करीब और दूसरा 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज फ़ोन की कीमत 22, 670 रुपये के करीब है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

9 thoughts on “108MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट मे गदर मचा रहा Poco X5 Pro 5G, देखे कीमत”

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
Flipkart सेल लाया गजब का ऑफर सिर्फ ₹12,000 में खरीदे iPhone 12 स्मार्टफोन Flipkart सेल लाया गजब का ऑफर सिर्फ ₹26,000 में खरीदे iPhone 14 स्मार्टफोन Vivo T1 5g GCAM Port Download Apk 2023 Hyundai Santa Fe आ रही Fortuner का करने सिस्टम हैंग, फीचर्स देख हुए दीवाने iQOO 12 Launch In India: 64MP साथ होने जा रहा धांसू फोन जाने कीमत !