Vivo T2x 5g Review in Hindi:- मार्केट में कोहराम मचा रहा है Vivo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ अब आपको मिलेंगे तगड़े फीचर्स, साथ ही देखे इसकी कीमत। देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में T सीरीज के अंतर्गत Vivo T2 5g सीरीज को भारत में अब लॉन्च कर दिया है। Vivo की इस T सीरीज में Vivo T2 5g और Vivo T2x 5g शामिल किये गए है। 18 अप्रैल 2023 से Vivo T2 5g बिक्री के लिए भारत में लांच किया जायेगा। जबकि Vivo T2x 5g की बिक्री को 21 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से स्टार्ट किया जायेगा आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको Vivo T2x 5g फ़ोन की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।
Vivo T2x Launch Price in India
- भारत में Vivo T2x के तीन वेरिएंट जिसमे पहला 4GB प्लस 128GB दूसरा 6GB प्लस 128GB और तीसरा 8GB प्लस 128GB मॉडल लॉन्च किए है।
- Vivo T2x 4GB वाले वेरिएंट की कीमत की बात करे तो 12,999 रुपए तय की गई है और 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये रखी गई है।
- Vivo T2x फोन को मरीन ब्लू, ग्लिमर ब्लैक और ऑरोरा गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन में लांच किया गया हैं।
Vivo T2x 5G Sale Offers & Availability
Vivo T2x 5g स्मार्टफोन पर लिमिटेड समय के लिए 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन की पहली सेल 21 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट होगी उसके बाद इस फ़ोन को खरीद सकते है।
Vivo T2x 5G Specifications
- Vivo T2x 5g फ़ोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
- इस फ़ोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
- इस फ़ोन में वाटरड्रॉप नॉच फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
- Vivo T2x 5g फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC प्रोसेस्सर दिया गया है।
- Vivo T2x 5g फ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
- Vivo T2x 5g फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- Vivo T2x 5g फोन एंड्राइड 13-आधारित फनटच ओएस सिस्टम पर काम करता है
Vivo T2x 5G Camera and Battery
- Vivo T2x 5G फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T2x 5G Features
- Vivo T2x 5G फ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई मिलता है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन फ़ोन में 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस सपोर्ट मिलता है।
- Vivo T2x 5G फ़ोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Conclusion (निष्कर्ष):
आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से मार्केट में कोहराम मचा रहा है Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत, Vivo T2x Launch Price in India, Vivo T2x 5G Sale Offers & Availability, Vivo T2x 5G Specifications, Vivo T2x 5G Camera and Battery, Vivo T2x 5G Features, Vivo T2x 5g Review in Hindi क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Vivo के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Read Also More Stories:
- Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन क्या है।
- Xiaomi Pad 6 Max India
- Vivo Y27 5g Review in Hindi
- Samsung Galaxy A23 5g Review in Hindi
- Vivo V28 5g Price in India
- Vivo T2x 5g Review in Hindi
- Vivo V29 Lite Launch Date in India
- vivo y78 5g review in hindi
- Samsung Galaxy Beam Pro 2023
- Poco X5 Pro 5g Price in India
- vivo t2 5g review in hindi
- Oneplus Nord CE 3 Lite 5g Discount
- Oneplus Nord CE 3 Lite Review
- iPhone 14 Yellow Colour Price
- Realme 10 Pro 5G SmartPhone 2023
- Vivo T2x 5g Review in Hindi
- Nokia N93i Pro 5g 2023
- oneplus nord ce 3 lite 5g review in hindi
- Samsung Galaxy Z Flip3 5G सिर्फ 42,000 रुपए में!
- Samsung Galaxy A34 5g Price 2023
- Samsung Galaxy A34 5G Phone Review in Hindi
- Samsung Galaxy A34 5-G स्मार्टफोन क्या है।
- Vivo R1 Pro 5g Smartphone 2023
- iPhone 15 Pro Max 2023
- iPhone 13, 128GB मिलेगा सिर्फ 31000 रुपए में
Vivo Upcoming Smartphone 2023 FAQ:
2.) Vivo T2x 5G फोन की फुल स्पेसिफिकेशन क्या है।
Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC प्रोसेस्सर, एंड्राइड 13-आधारित फनटच ओएस और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
3.) Vivo T2x 5g Review in Hindi क्या है।
Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन अब तक सबसे शानदार फ़ोन होने वाला है इसमें यूजर्स के लिए ढेरो सुविधाएं दी गई है साथ ही इस फ़ोन की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
4.) हाल ही में कौन सा विवो फोन लॉन्च किया गया है?
Answer:- हाल ही में विवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन, वीवो एक्स80 प्रो मार्किट में लांच किया है।
5.) वीवो 5G कितने का है?
Answer:- वीवो के 5G फ़ोन में पहला Vivo Y55s 5G में 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 21 हजार रुपये के करीब और दूसरा 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज फ़ोन की कीमत 22, 670 रुपये के करीब है।
10 thoughts on “मार्केट में कोहराम मचा रहा है Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत”