Vivo Y78+ 5G Launched: 12GB रैम, 4500mAh बैटरी, 50MP डुअल कैमरा के साथ Vivo का बजट फोन लॉन्च, जानें कीमत

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vivo Y78 Plus 5g Review:- Vivo कंपनी की ओर से Y सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y78+ 5G को अब लॉन्च किया गया है। इससे पहले Y सीरीज के Vivo Y78 5G को ताइवान की सर्टिफिकेशन साइट नेशनल कम्युनिकेशंस कमिशन पर देखा जा चूका है। इसके बाद कंपनी ने चीन में इस सीरीज के अंतर्गत Vivo Y78+ 5G को लांच कर दिया है। Vivo के इस Y78+ 5G में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ 4500mAh बैटरी और 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बताया जा रहा है। आज के इस आर्टिक्ल में Vivo Y78+ 5G फ़ोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

Vivo Y78+ 5G Price

  • Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोए की चीन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1599 युआन यानि 19,000 रुपये के करीब बताई गई है।
  • Vivo Y78+ 5G के टॉप मॉडल 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 1999 युआन यानि 24,000 रुपये के करीब होने वाली है।
  • Vivo Y78+ 5G फोन को तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसमें मून शेडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू कलर देखने को मिल सकते है।
  • Vivo Y78+ 5G फ़ोन चीन में 26 अप्रैल से सेल स्टार्ट की जाएगी।
  • इस फ़ोन को भारतीय मार्केट्स में कब लॉन्च किया जायेगा, अभी इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Vivo Y78+ 5G Specifications

  • Vivo Y78+ 5G फ़ोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।
  • इस फ़ोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • इस फ़ोन में 100% DCI-P3 कलर गेमट मौजूद है।
  • Vivo Y78+ 5G फ़ोन में Android 13 OS दिया गया है।
  • Vivo Y78+ 5G फ़ोन में ऊपर की तरफ OriginOS OS 3 UI की स्किन मौजूद है।
  • Vivo Y78+ 5G फ़ोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इस फ़ोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है और यह OIS को सपोर्ट करता है।
  • इसके साथ में इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस दिया गया है।
  • इस फ़ोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है और यह OIS को सपोर्ट करता है।
  • इस फ़ोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Vivo Y78+ 5g Review in Hindi

  1. Vivo Y78+ 5g फ़ोन में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 695 का चिपसेट दिया गया है।
  2. Vivo Y78+ 5g फ़ोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
  3. Vivo Y78+ 5g फ़ोन में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
  4. Vivo Y78+ 5g फ़ोन में चार्जिंग के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Vivo Y78+ 5g Features

  • इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1 सपोर्ट मिलता है।
  • इसके साथ ही इसमें GPS, USB-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिलता है।
  • इस फोन के डाइमेंशन की बात करे तो ये 162.24 x 74.79 x 7.89mm और इसका वजन 177 ग्राम के आस पास है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से Vivo Y78+ 5G Launched: 12GB रैम, 4500mAh बैटरी, 50MP डुअल कैमरा के साथ Vivo का बजट फोन लॉन्च, जानें कीमत, Vivo Y78 Plus 5g Review, Vivo Y78+ 5g Features, Vivo Y78+ 5G Price, Vivo Y78+ 5G Specifications क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Vivo के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

Vivo Upcoming Smartphone 2023 FAQ:

1.) Vivo T2x 5G फोन की कीमत क्या है
Answer:- Vivo T2x 4GB वाले वेरिएंट की कीमत की बात करे तो 12,999 रुपए तय की गई है और 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये रखी गई है।

2.) Vivo T2x 5G फोन की फुल स्पेसिफिकेशन क्या है।

Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC प्रोसेस्सर, एंड्राइड 13-आधारित फनटच ओएस और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

3.) Vivo T2x 5g Review in Hindi क्या है। 

Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन अब तक सबसे शानदार फ़ोन होने वाला है इसमें यूजर्स के लिए ढेरो सुविधाएं दी गई है साथ ही इस फ़ोन की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

4.) हाल ही में कौन सा विवो फोन लॉन्च किया गया है?

Answer:- हाल ही में विवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन, वीवो एक्स80 प्रो मार्किट में लांच किया है।

5.) वीवो 5G कितने का है?

Answer:- वीवो के 5G फ़ोन में पहला Vivo Y55s 5G में 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 21 हजार रुपये के करीब और दूसरा 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज फ़ोन की कीमत 22, 670 रुपये के करीब है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price