Google Web Stories बनाने के लिए आपको अपना 1 Blog बनाना होगा। उसके लिए Hostinger से Hosting और Domain लेकर Website बनानी होगी।
उसके बाद आपको उसमे WordPress install करना होगा। उसके बाद कोई अच्छी सी theme को install करे। अब आपको plugin वाले option को select करना है।
उसके बाद आप add new पर क्लिक करे। उसके बाद आप search plugin पर jakar google web stories को search करेंगे।
यहां पर आप 2 plugin को use कर सकते है. First Web stories, and second MakeStories (for Google Web Stories). First Web stories वाला plugin Free है। क्योकि उसको Google ने बनाया है।
Second plugin जो की Makestories ये private कंपनी का plugin है. जो कभी भी paid हो सकता है। आपको उसके लिए पैसे देने पड़ सकते है। इसलिए आप हमेशा Google Web Stories पहला वाला plugin ही install करे।
सबसे पहले install पर क्लिक करेंगे। उसके आपको एक्टिव पर क्लिक करके उसे एक्टिव कर लेना है। अब आपको आपके dashboard में stories वाला एक ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।
अब आप stories पर क्लिक करेंगे। उसके बाद create new story पर क्लिक करेंगे। यहां आपको 3 मेन option दिखाई देंगे। Insert, style and document.