Honor 90 Pro With 200-Megapixel फ़ोन को देखोगे तो सब भूल जाओगे

Image Credit:- Google

Image Credit:- Google

Honor 90 Pro 12GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,160 रुपये तय की गई जबकि 16GB वाले वेरिएंट 35,017 रुपये में उपलब्ध है। 

Image Credit:- Google

Honor 90, Honor 90 Pro दोनों फोन Android 13- आधारित और MagicOS 7.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते है।

Image Credit:- Google

Honor 90 Pro फोन में 66W और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। 

Image Credit:- Google

Honor 90, Honor 90 Pro फोन में 6.7-इंच 120HZ OLED डिस्प्ले दिया गया है।

Image Credit:- Google

Honor 90 और Honor 90 Pro फोन में फ़ोटो और वीडियो के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ दोनों फोन में f/1.9 अपर्चर वाला 200- मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है।

Image Credit:- Google

Honor 90, Honor 90 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया जाता है।

Image Credit:- Google

Honor 90 फोन में 2- मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर जबकि Honor 90 Pro में तीसरा रियर कैमरा 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस देखने को मिलता है।

Image Credit:- Google

Honor 90, Honor 90 Pro फोन में 2.5x ऑप्टिकल जूम, 50x हाइब्रिड जूम और f/2.4 सेटअप उपलब्ध है।

1,25,000 रुपये वाला iPhone सिर्फ 6,268 रुपये में घर लाने का बेहतरीन मौका

Image Credit:- Google

Image Credit:- Google

Arrow

स्मार्टफोन से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए अभी हमारे whatsapp Group को ज्वाइन करे। 

दोस्तों अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Arrow