Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में Android 14 के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Google Pixel 8 Vs Pixel 8 Pro:- Google ने बुधवार को Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tensor G3 चिप पर काम करते हैं और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हैं। इनमें Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों Google के AI सपोर्टेड फीचर्स जैसे फोटो अनब्लर और लाइव ट्रांसलेट इत्यादि को सपोर्ट करते है। Google ने इन्हें 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने का वादा किया है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Price in india

Pixel 8 आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 75,999 रुपये है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए, तो 256GB वेरिएंट भी उपलब्ध है। आप इसे हेजल, ओब्सीडियन, और रोज कलर में चुन सकते हैं।

Pixel 8 Pro में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपये है। इसके साथ एक 12GB+256GB वेरिएंट भी है। प्रो मॉडल को आप बे (Bay), ओब्सीडियन, और पोर्सिलेन कलर में खरीद सकते हैं। आप इन स्मार्टफोन्स को Flipkart पर प्री-बुक कर सकते हैं और इनकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Specification Features

Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों ही दो-सिम स्मार्टफोन हैं और इनमें Android 14 प्री-इंस्टॉल किया गया है। Pixel 8 में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2100 nits की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करता है।

वहीं, Pixel 8 Pro में आपको 120Hz 6.7-इंच QHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2400 nits की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करता है। Pixel 8 और 8 Pro दोनों में Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप हैं। चिपसेट को 8GB (Pixel 8) और 12GB (Pixel 8 Pro) रैम के साथ जोड़ा गया है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Camera Review

Pixel 8 Pro में तीन कैमरे हैं, जिनमें OIS के साथ एक 50MP वाइड शूटर, एक 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, और एक 48MP 5x जूम कैमरा है। Pixel 8 में डुअल कैमरा है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 12MP सेंकडरी कैमरा है। दोनों मॉडल में 10.5MP सेल्फी कैमरा है।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Other Features

Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 6E, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में विभिन्न सेंसर्स जैसे कि एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Battery Review

Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों के पास बड़ी बैटरी है, जिनमें Pixel 8 Pro की 30W वायर्ड और 23W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,050mAh की है, जो तेजी से चार्ज हो सकती है। स्टैंडर्ड Pixel 8 की बैटरी 27W वायर्ड और 18W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,575mAh की है।

यह खबरें भी पढ़ें

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में Android 14 के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, Google Pixel 8 Vs Pixel 8 Pro, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Price in india, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Specification Features, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Specification Features, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Other Features, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Battery Review क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Google के इस फ़ोन Google Pixel 8 Vs Pixel 8 Pro की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Google की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price