KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ktm 125 Duke Price 2024:- फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी KTM की शानदार बाइक KTM 125 Duke को हर कोई खरीदना चाहता हैं। काफी लोग इस दमदार बाइक को खरीदकर इस पर राइडिंग का मज़ा लेना चाहते हैं। लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा महंगी होने के कारण बहुत कम लोग ही इस शानदार बाइक को खरीद पाते हैं। अगर आप भी KTM कंपनी की इस बेहतरीन बाइक को खरीदने का सपना रखते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।

क्युकी आपको अब इस बाइक को खरीदने के लिए काफी बढ़िया और सस्ते EMI प्लांस मिलने वाले हैं। इस सुविधा का लाभ उठा कर आप इस शानदार बाइक को आसानी से खरीद कर अपने घर  लेकर जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको इस शानदार बाइक KTM 125 Duke के सभी बेहतरीन फीचर्स और इसकी EMI प्लान से जुडी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

KTM 125 Duke Price 2024 in India

KTM 125 Duke की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 2,05,290 रुपए [ऑन रोड दिल्ली] रखी गई हैं। यह एक स्ट्रीट बाइक हैं। इसमें आपको केवल एक वेरिएंट तथा दो प्रकार के कलर वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक का टोटल वजन लगभग 159 किलोग्राम के करीब हैं। और इसमें आपको 13.4 लीटर तक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपको 125 सीसी BS6 पावरफुल इंजन की सुविधा मिलती हैं।

ktm 125 Duke Price 2024
ktm 125 Duke Price 2024

KTM 125 Duke Down Payment & EMI Plan

 KTM 125 Duke की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 2.05290 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) हैं। अब इसके डाउन पेमेंट की बात करे तो आप इस बाइक को केवल 28,999 के डाउन के साथ खरीद सकते हैं। जिसके बाद इसकी EMI 6,660 रुपये होगी। जो आपको 12% की ब्याज दर के साथ तीन साल के कार्यकाल में चुकानी पड़ेगी।

हर महीने आपकी 6,660 रुपये EMI आपके खाते से क्रेडिट हो जाएगी। लेकिन हम आपको बतादे की आपके शहर और राज्य के हिसाब से इस EMI प्लान थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता हैं। अगर आपके इसके बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

KTM 125 Duke Features List

ktm 125 Duke Price 2024
ktm 125 Duke Price 2024

 KTM 125 Duke के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स तथा सामने की तरफ हैलोजन हेडलाइट दी गयी हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती हैं जिसमे स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट तथा समय देखने के लिए घड़ी जैसे कुछ बढ़िया फीचर्स शामिल किये गए हैं।

Feature Specification
Price (On-road in) Rs. 2,05,290
Variant KTM 125 Duke
Colors 2 – Electronic Orange, Ceramic White
Engine 124.7cc BS6
Power 14.3 bhp @ 9,250 rpm
Torque 12 Nm
Brakes Front and rear disc brakes, ABS
Weight 159 kg
Fuel Tank Capacity 13.4 liters
Styling LED Taillight, LED DRLs, LED Turn Indicators, Halogen Headlight

fuel tank

Performance 124.7cc, single-cylinder, liquid-cooled engine
Transmission Six-speed gearbox
Instrument Cluster Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position, Fuel Gauge,

Service Indicator, Stand Alert, Real Time Clock

Safety Features Single-channel ABS, Anti-lock Braking System (ABS)
Suspension Upside-down front forks, Mono-shock rear suspension
Braking System Front: 300mm disc with 4-piston calipers, Rear: 230mm disc

Rear: 230mm disc

Color Options Atlantic Blue, Electronic Orange Metallic
Competition Yamaha MT-15, Suzuki Gixxer 155

KTM 125 Duke Mileage

 KTM 125 Duke के माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 40 से 45 किलोमीटर पर लीटर तक के माइलेज की सुविधा प्राप्त होती हैं। इस बाइक में कम पैसे में शानदार राइडिंग का आनंद उठा सकते हैं।

KTM 125 Duke Engine

 KTM 125 Duke को संचालित करने के लिए इस बाइक में आपको 124.7 सीसी BS6 OBD2अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन की सुविधा मिलती हैं। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3bhp की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 12nm की पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। इसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स शामिल किये गए हैं।

KTM 125 Duke Suspension & Brakes 

 KTM 125 Duke के सस्पेंशन कार्यों के लिए इसमें आगे की ओर अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स तथा पीछे की ओर मोनो-शॉक का प्रयोग किया गया हैं। अब इस बाइक के ब्रेकिंग कार्यों की बात करे तो इसके सामने की पहियों पर 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300mm डिस्क ब्रेक तथा इसके पीछे की पहियों पर 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 230mm डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया हैं। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग की सुविधा दी गयी हैं।

ktm 125 Duke Price 2024
ktm 125 Duke Price 2024

KTM 125 Duke Rivals

 KTM 125 Duke भारतीय बाजार में Yamaha MT-15 तथा Suzuki Gixxer 155 जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करती हैं।

यह भी पढ़े:

Conclusion 

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप, KTM 125 Duke 2023, KTM 125 Duke On Road Price in India, KTM 125 Duke Down Payment & EMI Plan, KTM 125 Duke Features List, KTM 125 Duke Mileage, KTM 125 Duke Engine, KTM 125 Duke Suspension & Brakes, KTM 125 Duke Rivals क्या हैं। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप  KTM 125 Duke की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप KTM की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price