Vivo Y28 5g Specification in Hindi: 5000mAh बैटरी के साथ आया नया 5g स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vivo Y28 5g Specification in Hindi:- Vivo Y28 5G स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया गया है। यह एक Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन होने वाला है। इसे Vivo के Y27 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्किट में लाया गया है। Vivo Y28 की Specification के बारे में बात करें तो वीवो के इस नए मोबाइल फोन में MediaTek 6020 का प्रोसेसर और Mali G57 GPU देखने को मिलने वाला है। इस फ़ोन में आपको दमदार कैमरा के साथ 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आज के इस आर्टिक्ल में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

Vivo Y28 5g Specification in Hindi

Feature Specification
Display LCD
Processor MediaTek Dimensity 6020
RAM 8GB
Storage 128GB
Rear Camera 50 MP
Front Camera 8 MP
Battery 5000mAh
Charging 15W Fast Charging
Operating System Android 13

Vivo Y28 5G में आपको 6.56 इंच का आईपीएस एचडी प्लस पंच-होल LCD डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें आपको 1612 × 720 पिक्सल का रेजलूशन मिलता है। इस फ़ोन की पिक्सल डेंसिटी 269ppi दी गई है। इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट और एनटीएससी कलर गेमट 83% दिया गया है। इस फ़ोन को स्मूथ बनाने के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6020 का प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको Mali G57 का GPU देखने को मिलता है।

Vivo Y28 5G एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते है। वीवो का यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है।

Vivo Y28 5g Camera Quality Review

वीवो ने इस Vivo Y28 5g स्मार्टफोन में LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा देखने को मिलता है। इसमें आपको पहला कैमरा 50MP का दिया गया है। जो की (अपर्चर f/1.8) को सपोर्ट करता है। इसका दूसरा कैमरा 2MP का दिया गया है। जो की (अपर्चर f/2.4) को सपोर्ट करता है।

Vivo के इस स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो की f/2.0 अपर्चर को सपोर्ट करता है।

Vivo Y28 5g Battery mah & Charger

Vivo Y28 5g स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते है। इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनेस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ इसे IP54 की रेटिंग दी गई है।

Vivo Y28 5g Price in India

RAM + Storage Price
4 GB + 128 GB ₹13,999
6 GB + 128 GB ₹15,499
8 GB + 128 GB ₹16,999

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को भारत में 3 वेरियंट ऑप्शन में लांच किया गया है। इसमें आपको 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज जैसे ऑप्शन देखने को मिलते है।

Vivo के शुरुवाती मॉडल की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है। वीवो के 6gb वाले वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये और 8gb वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए तय की गई गई है।

इस फोन में आपको Glitter Aqua और Crystal Purple जैसे 2 कलर ऑप्शन मिलते है। इस फ़ोन को आप Amazon, Reliance Digital, Croma, JioMart और अपने लोकल रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

यह भी पढ़े:- REDMI NOTE 15 PRO MAX 5G SMARTPHONE मात्र 12,999 रुपए में, 200MP CAMERA और 8000MAH बैटरी, जल्दी करें ऑर्डर!

यह भी पढ़े:- OPPO लाया शानदार 5G स्मार्टफोन, 10GB RAM के साथ में मिलेगा 108MP का धांसू कैमरा, जानिए फीचर्स

यह भी पढ़े:- भौकाल मचाने आ रहा है VIVO का FLYING CAMERA स्मार्टफोन, 7100MAH बैटरी और 200MP कैमरे से हवे में उड़कर खींचेगा फोटू

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price