iQOO Pad Air Review in Hindi – 8500mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ iQOO Pad Air लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

iQOO Pad Air Review in Hindi:- iQOO कंपनी ने चीनी बाजार में आपका एक और नया टैबलेट iQOO Pad Air को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। iQOO Pad Air में आपको 11.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जायेगा। इसमें आपको 8500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस टैबलेट को ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसे आप प्री-ऑर्डर करके बुक कर सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में iQOO Pad Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और उसकी कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

iQOO Pad Air Review in Hindi- Colour Variations

iQOO Pad Air को ग्रे क्रिस्टल और लैन टिंग जैसे कलर्स में लांच किया जायेगा। iQOO Pad Air टेबलेट Vivo Pad Air का रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। जिसे पिछले साल चीन में लांच किया गया था। इसमें आपको यूएसबी 3.2 जेन 1 का सपोर्ट मिलता है।

iQOO Pad Air Review in Hindi
iQOO Pad Air Review in Hindi

iQOO Pad Air Dimensions

iQOO Pad के डाइमेंशन के अंतर्गत इस आईपैड की लंबाई 260mm चौड़ाई 175mm और मोटाई 6.66mm है। इस आईपैड का वजन सिर्फ 530 ग्राम का है। ये आईपैड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस आईपैड में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।

iQOO Pad Air Features and Specification

iQOO Pad Air में आपको 11.5 इंच की LCD डिस्प्ले देखें को मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 2800×1840 पिक्सल का होने वाला है। इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। iQOO Pad Air टैबलेट iQOO पेंसिल और iQOO कीबोर्ड एयर जैसी एक्सेसरीज भी सपोर्ट करता है।

iQOO Pad Air Features and Specification
iQOO Pad Air Features and Specification
  • इस टेबलेट में आपको HDR10 फीचर्स मिलता है।
  • इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस टैबलेट में 8GB और 12GB RAM जैसे 2 वेरियंट देखने को मिलते है।
  • इसमें आपको 128GB, 256GB या 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • iQOO Pad Air में आपको 44W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें आपको 8500mAh की सबसे बड़ी बैटरी दी जाती है।
  • iqoo Pad Air में सुपर लीनियर क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया जाता है।
  • इस टैबलेट में आपको एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 सॉफ्टवेयर मिलता है।

iQOO Pad Air Camera Review

iQOO Pad Air के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट के रियर में आपको 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिलता है। इसमें आपको कई तरह के शूटिंग मोड दिए जाते है। इसमें आप 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इस टेबलेट में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है।

iQOO Pad Air Camera Review
iQOO Pad Air Camera Review

iQOO Pad Air Price in India

iQOO Pad Air टेबलेट के 8GB रेम और 128GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन करीब 20,633 रुपये तय की गई है। इसके 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन यानि 22,953 रुपये के करीब होने वाली है।

जबकि 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन यानि 26,434 रुपये तक होने वाली है। इस टेबलेट के सबसे प्रीमयम जिसमे आपको 12GB रेम और 512GB वेरिएंट देखने को मिलता है। जिसकी कीमत 2,599 युआन करीब 29,916 रुपये के करीब होने वाली है।

iQOO Pad Air Price in India
iQOO Pad Air Price in India

यह भी पढ़े:- REMARKER AI FACE SWAP FREE में कैसे इस्तेमाल करे? | REMAKER AI FACE SWAP FREE PHOTO कैसे बनाये?

यह भी पढ़े:- REMARKER AI FACE SWAP FREE: सिर्फ 1 क्लिक में किसी भी इमेज में अपना फेस चेंज करें

यह भी पढ़े:- फोन से उड़ता हुआ बाहर आएगा ड्रोन! VIVO FLYING DRONE कैमरा फोन 200MP सेंसर के साथ आप जल्दी ही देख सकते है

यह भी पढ़े:- आ गई MARUTI ALTO 800 2024 एडवांस फीचर्स लिस्ट के साथ और बेहतर डिजाइन के साथ

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price