Remaker AI Face Swap Free Online : किसी भी इमेज में अपना चेहरा कैसे लगाएं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

remaker ai face swap free:- अगर आप भी किसी दूसरे चेहरे वाली इमेज या 3D कार्टून इमेज में अपना चेहरा जोड़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा टूल लेकर आये है जिसमे आप अपने पसंद की एक से बढ़कर एक शानदार फोटो बना सकते है। आज मैं आपको Remaker AI Face Swap Free टूल की हेल्प से आप किसी भी इमेज में अपना चेहरा कैसे जोड़ या या बदलें, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है। इसके आलावा रीमेकर एआई फेस स्वैप क्या है, ये टूल कैसे काम करता है, इसके क्या क्या फीचर्स हैं और यह फेस स्वैप टूल आपके लिए सबसे अच्छा टूल क्यों है। इन सभी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

यह भी पढ़े:- REMARKER AI FACE SWAP FREE में कैसे इस्तेमाल करे? | REMAKER AI FACE SWAP FREE PHOTO कैसे बनाये?

Remaker Ai Face Swap Free में कैसे इस्तेमाल करें?

Remaker AI Face Swap (रीमेकर एआई फेस स्वैप) एक ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है। जिसकी मदत से आप सिर्फ 1 क्लिक में किसी भी इमेज या वीडियो में अपने चेहरे या किसी भी चेहरे को बदल सकते हैं। यह टूल सभी प्रकार के चेहरे को बदल सकता है। जैसे इंसान हो, जानवर हो, कार्टून हो या फिर काल्पनिक फोटो।

ये टूल आपकी सेल्फी फोटो, समूह फोटो हो, किसी भी फिल्म का दृश्य, या फिर यूट्यूब क्लिप की फोटो और वीडियो को 1 क्लिक में बदलने का काम करता है। ये टूल अभी तक बिलकुल फ्री है। आज हम इस टूल को कैसे इस्तेमाल करते है उसके बारे में विस्तार से जानने वाले है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको “Remaker AI Face Swap” लिख कर सर्च करना है।
  • उसके बाद सबसे पहले वाली वेबसाईट पर क्लिक करके ओपन कर लेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Remaker AI Face Swap वेबसाइट का पेज खुल जाएंगे
  • उसके बाद आपको “Upload Original Image” फोटो अपलोड करनी है, जिसमें आप अपना चेहरा जोड़ना या बदलना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको “Upload Target Face” में अपने चेहरे की फोटो को अपलोड करना है।
  • उसके बाद नीचे दिए गए “Swap” बटन पर क्लिक करना है।
  • कुछ सेकंड का इंतजार करने के बाद फोटो बन कर तैयार हो जाएगी।
  • उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- REMARKER AI FACE SWAP FREE: सिर्फ 1 क्लिक में किसी भी इमेज में अपना फेस चेंज करें

Remaker AI Face Swap Free Benefits

  1. रीमेकर एआई फेस स्वैप (Remaker AI Face Swap) टूल बिलकुल फ्री है, यानि कि रीमेकर एआई फेस स्वैप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है। आप इसमें जितने चाहें उतने चेहरों को बदल सकते हैं।
  2. रीमेकर एआई फेस स्वैप वेब आधारित टूल है, इसका मतलब है कि इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ भी डाउनलोड या इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आप रीमेकर एआई फेस स्वैप को किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वह कंप्यूटर हो, टैबलेट हो या स्मार्टफोन।
  3. रीमेकर एआई फेस स्वैप का इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है। इसके लिए आपको कोई कोडिंग या तकनीकी नॉलेज की जरूरत नहीं है। आपको बस अपनी इमेज या वीडियो फ़ाइलें अपलोड करनी हैं और एक बटन क्लिक करना है, उसके बाद आपका काम हो जायेगा।
  4. रीमेकर एआई फेस स्वैप का इस्तेमाल आप मनोरंजन के लिए, अपने दोस्तों को प्रैंक करने के लिए, मीम्स बनाने के लिए, रीमेकर एआई वीडियो बनाने और कोई भी आर्ट बनाने के लिए कर सकते हैं। आप इसका उपयोग किसी भी प्रकार के चेहरे, इमेज या वीडियो के लिए भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- REMAKER AI FACE SWAP FREE : किसी भी इमेज में अपना चेहरा कैसे लगाए?

Remaker AI के Features

  • Face swap in Images : इसमें आप अपनी सिंगल इमेज में अपनी किसी भी फोटो के चेहरे को अदला-बदली कर सकते हैं।
  • Multiple Face Swap : इसमें आप ज्यादा से ज्यादा पांच चेहरों वाले किसी भी ग्रुप फोटो में अपने चेहरे को बड़े ही आसानी से बदल सकते है।
  • Face swap in Video : इसमें आप वीडियो में लोगों के चेहरों को इमेज या वीडियो के साथ बदल सकते है।
  • Background Remover : इसमें आप किसी फोटो के बैकग्राउंड को सिर्फ 1 क्लिक में हटा सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी दूसरे बैकग्राउंड के साथ बदल सकते हैं।
  • Object Remover : इसमें आप किसी इमेज में ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ बदल सकते हैं। इसके साथ किसी भी इमेज में नई ऑब्जेक्ट को जोड़ भी सकते हैं।
  • AI Image Generator : इस टूल से आप जैसा भी सोच रहे है। उसके हिसाब से टेक्स्ट को इसमें लिख देना होता है। यह टूल आपके टेक्स्ट के आधार पर एक रियल दिखने वाली इमेज को बनाकर रेडी कर देगा।
  • Watermark Remover : इसमें आप किसी इमेज से फोटो में लगे वॉटरमार्क या लोगो सिर्फ 1 क्लिक में हटा सकते हैं। इससे आपकी ओरिजनल क्वॉलिटी इमेज डाउन नहीं होती है।
  • AI Image Upscaler : इसमें आप अपनी लौ क्वॉलिटी इमेज में हाई रिज़ॉल्यूशन को बढ़ा सकते हैं। ये टूल इमेज में खोई हुई डिटेल्स को बढ़ा देता है।
  • AI Fashion Models : इस टूल में आप एआई का इस्तेमाल करके तरह तरह के पोज़, आउटफिट और बैकग्राऊंड के साथ रीयल फैशन मॉडल को बनाने में आपकी हेल्प करता है।
  • AI Background Generator : इस टूल से आप अपनी खुद के टेक्स्ट से एआई का इस्तेमाल करके अपनी इमेज के लिए कस्टम बैकग्राऊंड को फ्री में बना सकते हैं।
  • Uncrop Image : इस टूल से आप अपनी इमेज में कुछ कंटेंट जोड़ कर उसके पुराने इमेज फ्रेम में वापस लेन का काम कर सकते है। या फिर आप किसी भी इमेज को अनक्रॉप भी कर सकते हैं।

Remaker AI Face Swap Free Alternatives

Remaker AI Face Swap (रीमेकर एआई फेस स्वैप) के आलावा आपको और भी कई बेहतरीन विकल्प देखने को मिलते हैं। ये टूल उससे भी ज्यादा आपको बेहतर सुविधाएँ प्रदान करते हैं। आइये जानते है टूल कौन कौन से है।

1.) Deep swap: डीप स्वैप एक फ्री ऑनलाइन टूल है। इससे आप बेहतरीन तरीके से किसी भी इमेज, वीडियो और जिफ फाइल में अपने चेहरे को बदल सकते हैं। जो देखने में बिलकुल असली लगता है। इस टूल से आप कुछ ही क्लिक में डीपफेक बना पाते है।

2.) Deep swapper : डीप स्वप्पेर एक फ्री ऑनलाइन टूल है जो वीडियो और फ़ोटो में रियल और प्राकृतिक फेस स्वैप बनाने के लिए एडवांस एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इस टूल से मशहूर हस्तियों, जानवरों या फिर फिर किसी के भी चेहरे को बड़े ही आसानी से बदल सकते हैं। इस टूल में आपको किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क या विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है।

3.) Vidnoz AI : विडनोज एआई फ्री ऑनलाइन टूल बन चूका है। ये टूल भी एडवांस एआई तकनीक का इस्तेमाल करता है। जिससे आप वीडियो और फ़ोटो में चेहरे को बड़े ही आसनी से बदल सकते है। इसमें आप अपनी फ़ोटो और वीडियो में फ़िल्टर, स्टिकर, टेक्स्ट और संगीत को फ्री में जोड़ सकते हैं। उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते है।

4.) Face swapper.ai: फेस स्वप्पेर एआई यह फ्री ऑनलाइन टूल है। इसमें आप बेहतरीन सटीकता के साथ कोई भी इमेज और वीडियो को किसी भी चेहरे के साथ बदल सकते है। उसके साथ आप फोटो और वीडियो में फ़िल्टर भी लगा सकते है।

यह भी पढ़े:- VIVO V30 PRO PRICE IN INDIA: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ VIVO V30 SERIES अगले हफ्ते होगा लॉन्च

Conclusion

Remaker AI Face Swap (रीमेकर एआई फेस स्वैप) एक बहुत ही शानदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है। इसकी मदद से आप किसी भी इमेज में अपना चेहरा जोड़ सकते हैं। दोस्तों आपको ये आर्टिक्ल कैसा लगा निचे कमेंट करके जरूर बताये। अगर ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित होती है तो इसे अपने बाकि दोस्तों के साथ शेयर करके हमे सपोर्ट जरूर करें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price