Vivo V30 Pro Price in India: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V30 Series अगले हफ्ते होगा लॉन्च

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vivo V30 Pro Price in India:- Vivo फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लवर्स के लिए वीवो कंपनी ने अपने Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाली है। vivo के फ़ोन अपने कैमरा फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। इन फोन्स में आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। आज के इस आर्टिक्ल में Vivo V30 और V30 Pro के प्राइस और फीचर्स से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

Vivo V30 Pro Design Review

Vivo के इस फ़ोन का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम लुक के साथ आने वाला है जो ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा लुभाने वाला है। ये फ़ोन प्लास्टिक बॉडी फ्रेम के साथ देखने को मिल सकता है। इस फोन में पीछे की साइड नीचे की तरफ वीवो का ब्रांडिंग Logo लगाया जायेगा। इसमें आपको एक कमी देखने को मिल सकती है इसमें आपको हैंड ग्रिप सही से नही मिलती है। इस फोन को बिना कवर इस्तेमाल करते है तो ये आपके हाथो से फिसलकर गिरने का डर रहता है।

Vivo V30 Pro Price in India
Vivo V30 Pro Price in India

वीवो के इस फ़ोन के फ्रंट साइड की बात करे तो माइनर बेसल्स देखने को मिलते है। इसमें आपको पंच होल डिस्पले दिया जाता है। जो फ़ोन को काफी प्रीमियम लुक देता है। इस फ़ोन की स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए स्कॉट एल्फा ग्लास लगाया गया है।

यह भी पढ़े:- आ गई MARUTI ALTO 800 2024 एडवांस फीचर्स लिस्ट के साथ और बेहतर डिजाइन के साथ

Vivo V30 Pro Price in India And Launch Date

वीवो के 2 नए ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Vivo V30 और V30 Pro फ़ोन भारत में 7 फरवरी 2024 को लांच किये जायेंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करे तो Vivo V30 Pro की कीमत 45,000 रुपए के करीब हो सकती है। जबकि V30 स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपए के करीब तय की जा सकती है। यह प्राइस रेंज अभी सिर्फ अनुमानित बताई गई है। इन फोन के लांच होने के बाद ही इसकी असली कीमत के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। अब वीवो कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लांच करने वाली है। Vivo V30 Series की सेल अगले हफ्ते 7 तारीख से भारत में स्टार्ट की जा सकती है।

यह भी पढ़े:- फोन से उड़ता हुआ बाहर आएगा ड्रोन! VIVO FLYING DRONE कैमरा फोन 200MP सेंसर के साथ आप जल्दी ही देख सकते है

Vivo V30 Pro Features in Hindi

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फ़ोन का इंडोनेशिया वाला वर्जन रिलीज किया जायेगा। इस फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल वाले 3 रियर कैमरा सेटअप दिए जायेंगे। इसकी फोटो क्वालिटी एकदम शानदार होने वाली है। बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए वीवो अपने स्मार्टफोन के लिए मार्किट में जाना जाता है।

Vivo कंपनी अपने इस फोन में फ्रंट में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रदान करने वाली है। इस फ़ोन को 4 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। जैसे ब्लूम व्हाइट, वेविंग ऐक्वा, लश ग्रीन और नोबल ब्लैक आदि।

Vivo V30 Pro Specifications
Vivo V30 Pro Specifications

Vivo V30 Pro Full Specifications in Hindi

Vivo के V30 Pro और V30 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंडोनेशिया वेरिएंट के मुताबिक इसमें आपको 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है। इसमें 120 hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके साथ ही 300 hz की टच सैंपलिंग रेट और पंच होल डिस्पले वाली स्क्रीन देखने को मिलती है।

वीवो के इस फोन के परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 8200 वाला शानदार प्रोसेसर दिया गया है। जो आपकी गेमिंग लाइफ को शानदार बनाता है। अब आप आसानी से हाई ग्राफिक वाले सभी गेम को बड़ी ही आसानी से खेल सकते हैं। Vivo V30 सीरीज भारत में आपको 256GB + 8GB और 256GB + 12GB और 512GB + 12GB इन 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Features Discriptions
Launch Date 7 March 2024
Display AMOLED, 1B colors, HDR10+, 120Hz, 2800 nits (peak)
Resolution 1260 x 2800 pixels, Punch Hole Display
Operating System Android 14, Funtouch 14
Processor Mediatek Dimensity 8200 (4 nm)
Storage 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM
Rear Camera Triple: 50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera Single: 50 MP
Fingerprint In Display Fingerprint Sensor
Battery Li-Ion 5000 mAh
Charging 80W wired, PD, 1-100% in 43 min (advertised)
Reverse wired, USB Type-C 2.0
Colors Bloom White, Waving Aqua, Lush Green, Noble Black
Price 42,990 Rs

Vivo V30 Pro Camera Review

Vivo V30 स्मार्टफोन के इंडोनेशियाई वेरिएंट के कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 50 + 50 मेगापिक्सल के 2 कैमरा सेटअप देखने को मिलते है। Vivo V30 Pro वाले सेगमेंट में 50 मेगापिक्सल वाले 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इन दोनो ही फोन्स में आपको Android Version 14 और फंटच OS14 का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको अगले कुछ सालों तक अपडेट्स देखने को मिलते है। इस फ़ोन को खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए डिजाइन किया है। क्योकि इसमें आपकी सेल्फी फोटोज बहुत ही शानदार आने वाली है।

Vivo V30 Pro Camera
Vivo V30 Pro Camera

Vivo V30 Pro Battery And Charger

Vivo V30 Pro फोन के बैटरी और चार्जिंग के की बात करे तो इसमें आपको 5000 mAh की सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 80 वाट का सुपरफास्ट चार्जर दिया जाता है। इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी के हिसाब से इस फ़ोन को 100 प्रतिशत चार्ज करने में कुल 43 मिनट का समय लगता है। वीवो का ये फ़ोन रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े:- REMARKER AI FACE SWAP FREE में कैसे इस्तेमाल करे? | REMAKER AI FACE SWAP FREE PHOTO कैसे बनाये?

यह भी पढ़े:- ड्रोन शॉट लेने वाला VIVO का 5G स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च, 200MP के साथ मचाएगा तबाही !

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!
RENAULT KIGER के धमाकेदार ऑफर ने उदा दिए सबके होश, ऑफर, जाने XIAOMI MIX FOLD 4 SMARTPHONE SPECIFICATION: PRICE POCO X6 NEO 5G LAUNCH DATE IN INDIA: PRICE & REVIEW Vivo Y03 Launch Date in India, Price & Specification Samsung Galaxy A55 5G Smartphone Review: Price