ड्रोन शॉट लेने वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च, 200MP के साथ मचाएगा तबाही !

Vivo X100 Pro 5G 2023 Update:- Vivo कंपनी जल्दी ही अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। यदि आप स्टाइलिश फोन खरीदना पसंद करते हैं तो आप भी Vivo का नया Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन को अब खरीद सकते हैं। इस फ़ोन के अंदर आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है। इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको 200Mp का कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें 7100mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। आज के इस आर्टिक्ल में Vivo X100 Pro 5G 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

Vivo X100 Pro 5G 2023 Smartphone Features

  • Vivo X100 Pro 5G के इस फ्लाई मोबाइल में आपको जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ 5जी इंटरनेट सेवा का सपोर्ट मिल सकता है।
  • Vivo X100 Pro 5G मोबाइल के अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 898 Plus 5G प्रोसेस्सर देखने को मिल सकता है।
  • Vivo X100 Pro 5G में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Vivo X100 Pro 5g-200MP Camera Review

  1. चाइनीस कंपनी ने Vivo के इस स्मार्टफोन में धांसू कैमरा सेटअप किया है।
  2. रिपोर्ट के अनुसार इसके अंदर फ्लाइंग कैमरा लगाया गया है।
  3. Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में आपको 4 कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है।
  4. वीवो के इस फ़ोन में 200 MP + 32 MP + 16 MP + 5 MP के 4 कैमरा देखने को मिल सकते है।
  5. Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में आप कैमरा से 5K वीडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  6. Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में डुएल एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 64 MP Selfie shooter कैमरा देखने को मिल सकता है।

Vivo X100 Pro 5g Specifications

  • Vivo X100 Pro 5g मोबाइल में आपको दो वैरीअंट देखने को मिल सकते है।
  • सबसे पहले इसमें 8GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकता है।
  • इसके बाद इसमें 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट भी आपको देखने को मिल सकता है।
  • Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में बैटरी बैकअप के लिए आपको Li-Po 7100 mAh बैटरी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
  • Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।
  • Vivo X100 Pro 5g फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको Android version 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo X100 Pro 5g Price in India

  • विवो केस फ्लाइंग मोबाइल की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 1,01,990 रुपए के करीब लांच किया जा सकता है।
  • जबकि विदेशी बाजार में जैसे आस्ट्रेलिया में इसकी कीमत Australia – 1,925 AUD, Australian Dollar के करीब हो सकती है।
  • Vivo X100 Pro 5g मोबाइल की असली कीमत तो मोबाइल के लांच होने के बाद ही पता चल सकती है।
  • रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाइल इस साल के अंत तक इंडियन मार्किट में लांच किया जा सकता है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से ड्रोन शॉट लेने वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च, 200MP के साथ मचाएगा तबाही, Vivo X100 Pro 5G 2023, Vivo X100 Pro 5G 2023 Smartphone Features, Vivo X100 Pro 5G Camera Amazing Camera, Vivo X100 Pro 5g Specifications, Vivo X100 Pro 5g Price in India क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Vivo के इस फ़ोन की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

Vivo Upcoming Smartphone 2023 FAQ:

1.) Vivo T2x 5G फोन की कीमत क्या है
Answer:- Vivo T2x 4GB वाले वेरिएंट की कीमत की बात करे तो 12,999 रुपए तय की गई है और 6GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये रखी गई है।

2.) Vivo T2x 5G फोन की फुल स्पेसिफिकेशन क्या है।

Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC प्रोसेस्सर, एंड्राइड 13-आधारित फनटच ओएस और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

3.) Vivo T2x 5g Review in Hindi क्या है। 

Answer:- Vivo T2x 5g फ़ोन अब तक सबसे शानदार फ़ोन होने वाला है इसमें यूजर्स के लिए ढेरो सुविधाएं दी गई है साथ ही इस फ़ोन की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

4.) हाल ही में कौन सा विवो फोन लॉन्च किया गया है?

Answer:- हाल ही में विवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन, वीवो एक्स80 प्रो मार्किट में लांच किया है।

5.) वीवो 5G कितने का है?

Answer:- वीवो के 5G फ़ोन में पहला Vivo Y55s 5G में 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 21 हजार रुपये के करीब और दूसरा 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज फ़ोन की कीमत 22, 670 रुपये के करीब है।

iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशन लीक, शानदार कैमरा और धांसू बैटरी 2023 BGMI प्लेयर्स सिर्फ 3 घंटे ही खेल पाएंगे गेम, जानें क्या है नए रूल्स 2023 क्या इस वजह से BGMI गेम नहीं खेल पा रहे आप भी, अभी करे ये सेटिंग 2023 BGMI Game की हुई भारत में वापसी, क्या आपको मिला Download का आप्शन? क्या Battlegrounds Mobile India BGMI Game का सर्वर चालू हो गया है?